वैदिक काल से ही,गुरु परंपरा.
भारतवर्ष में, चलती आई.
शिखर तक, जिसको पहुंचाया,
गुरु नानक देव, नाम कहलाया.

साहसी वीरों को, किया संगठित.
आतातायीओ से,भारतवर्ष को बचाया.
तलवंडी पंजाब में,लिया जन्म.
गुरु नानक देव, नाम कहलाया.

“देव” ने सारे संसार में,
प्रकाश फैलाया,
हमने उनकी जयंती को,
प्रकाश पर्व के रूप में मनाया.

“गुरु” ने सांप्रदायिक एकता, सच्चाई,
शांति और सद्भाव को फैलाया.
गुरु नानक देव,नाम कहलाया.

© अमन वर्मा


Aman Verma

Naawik

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *