ऑनलाइन class में video – माइक mute करके सो जाना, बड़ा अच्छा लगता है।
कभी जागे हो और टीचर सवाल पूछे, answer Google करके बताना बड़ा अच्छा लगता है।
7*7*7*7=? calculator पर उँगलियाँ दौड़ा कर, झटपट बताना बड़ा अच्छा लगता है।
देर रात तक video और gaming, ये Covid affected ज़माना भी बड़ा अच्छा लगता है।
इंटरनेट इशू कहके class से जब चाहे गुल हो जाना बड़ा अच्छा लगता है।
टीचर के बारबार कहने पर भी काम submit न करना, फिर बहाने बनाना, बड़ा अच्छा लगता है।
नए- नए सरकारी आर्डर पर सुबह सुबह उठ कर तैयार होना
uniform पहन बन ठन कर निकलना भी बड़ा अच्छा लगता है।
स्कूल में घुसे तो दोस्तों के चेहरे दिखे, फिर याद आया इन सब को सताना भी तो बड़ा अच्छा लगता है।
Teachers के चेहरे की smile देखी तो लगा regular school में जाना भी तो बड़ा अच्छा लगता है।
Playground, classroom या corridor, हर जगह अपनी धूम मचाना बड़ा अच्छा लगता है।
चलती class में दोस्तों का डिब्बा चट कर जाना, बड़ा अच्छा लगता है।
टीचर class में हो या न हो, bench पर ढोलक बजाना बड़ा अच्छा लगता है।
Exam में answer पूछना और दूसरों को बताना बड़ा अच्छा लगता है।
Competitions में एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना बड़ा अच्छा लगता है।
Classboard पे अपना master piece बनाना बड़ा अच्छा लगता है।
सच कहूँ तो एक बार फिर से जाने पहचाने स्कूल आना बड़ा अच्छा लगता है।
स्कूल का घंटा बजाना और offline school में वापिस आना बड़ा अच्छा लगता है।
© डॉ० रेशमा सूरी
0 Comments