मूल्यहीनता की छाया
और भ्रष्टाचार का धूप है
जाने क्यूं !आजकल आईना चुप है
हर बात एक बिंदु पर आकर
सलट जाता है
इसीलिए आईना टूटता बिखरता तो है
सच दिखाने और कहने का साहस भी है उसमें
पर हवा के सानिध्य में आते ही
पलट जाता है
जब तक हम यह सोचते हैं कि इसके पीछे कौन है?
तबतक बहुत देर हो चुकी होती है
और अपना ही प्रतिबिंब बार-बार नजर आता है।

© डॉ. कुमार विनोद


Dr. Kumar Vinod

केन्द्रीय नाजिर - सिविल कोर्ट, बलिया

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *