संघर्ष ही जीवन है,
जीवन ही संघर्ष है.
जीने के लिये,
करना पड़ेगा संघर्ष,
काँटों से बचना है तो,
करना पड़ेगा संघर्ष.
संघर्ष ही जीवन…….
हक़ के लीये अपने,
करना पड़ेगा संघर्ष,
अकेले ही करना,
पड़ेगा संघर्ष.
संघर्ष ही जीवन………
अस्तित्व की करनी है रक्षा,
तो करना पड़ेगा संघर्ष,
सत्य की करनी है रक्षा,
तो करना पड़ेगा संघर्ष.
संघर्ष ही जीवन……..
राष्ट्र की करनी है रक्षा,
तो करना पड़ेगा संघर्ष.
विश्व की करनी है रक्षा,
तो करना पड़ेगा संघर्ष.
संघर्ष ही जीवन है,
जीवन ही संघर्ष है.
© अमन वर्मा
0 Comments